आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या की काफी आलोचना की गई थी। गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस में उनका ट्रेड ना तो मुंबई के फैंस को पसंद आया और ना ये ट्रेड मुंबई इंडियंस के पक्ष में गया। रोहित शर्मा की जगह लेने वाले पांड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी और इससे मुंबई के प्रशंसक भड़क गए। उन्होंने पूरे आईपीएल में स्टार ऑलराउंडर को हूट किया और उनके लिए नस्लीय गालियां और अपशब्द भी कहे।
उस दौरान ऐसी चर्चा भी थी कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाएंगे, लेकिन बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को उनकी क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं था। उन्होंने ऑलराउंडर का समर्थन किया और उन्होंने पांड्या को वर्ल्ड कप की टीम में रखा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल की रात भी, उन्होंने गेंद से कमाल दिखाया और बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत को सात रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद वो फैंस के दिलों में वापस से जगह बना चुके हैं।
इस बीच पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स हार्दिक के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए और उनका मानना है कि इस क्रिकेटर ने हर MI फैन का दिल जीत लिया है। उन्होंने ऑलराउंडर को बड़े मैचों का खिलाड़ी बताया और वर्ल्ड कप के दौरान उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के बारे में बात की। डी विलियर्स ने अपने YouTube चैनल पर कहा, "मेरे लिए सबसे खास पल बड़े पल हैं। हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के साथ उतार-चढ़ाव से गुजरा है। वो गुजरात से मुंबई आया और उसने सभी आलोचनाओं का सामना किया। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तान से गेंद हासिल की। वो पल उसके लिए ही बना था।"
आगे बोलते हुए डी विलियर्स ने कहा, "उसने सभी को गौरवान्वित किया। भले ही मैं नहीं चाहता था कि वो इस तरह सफल हो, लेकिन जब मैं पीछे देखता हूं तो मेरे मन में उसके लिए बहुत सम्मान है। वो एक बड़े पल के लिए एक बड़ा खिलाड़ी है और उसने बिल्कुल वैसा ही खेला। मुंबई इंडियंस के सभी प्रशंसकों के लिए जिन्होंने उस पर संदेह किया था, मुझे पूरा यकीन है कि उसने भविष्य के लिए आपके दिलों में जगह बना ली है।"