बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने पर आया डिविलियर्स का बयान, कहा- अब आप टीम के लिए.....

Updated: Wed, Oct 02 2024 19:30 IST
Image Source: Google

बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान की वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार (2 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी। उनके इस फैसले का समर्थन पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने किया है। 

डिविलियर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बधाई। आप महान रहे हैं अब आपकी टीम के लिए बहुत सारे रन हैं।" आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीमों की कप्तानी से हटा दिया गया था। हालांकि तीन महीने बाद मार्च 2024 में उन्हें दोबारा कप्तानी सौंप दी गई थी। बाबर का कप्तानी दूसरा कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा, क्योंकि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया।  जिसमें अमेरिका से हारना टीम और मुकाबले में आगे होने के बाद भी प्रबल विरोधी भारत से हारना भी चर्चा का विषय रहा।

बाबर ने अपने संन्यास की जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा, "डियर फैंस, मैं आज आपके साथ कुछ न्यूज साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, जो पिछले महीने पीसीबी और टीम मैनेजमेंट को दी गई मेरी सूचना के अनुसार प्रभावी है। इस टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं कप्तानी छोड़ दूं और अपने गेम पर फोकस करूं। कप्तानी एक सम्मानजनक अनुभव रहा है, लेकिन इसने वर्कलोड भी बढ़ाया है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी को एंजॉय करना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है।" 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बाबर ने आगे लिखा, "कप्तानी से हटने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक फोकस कर पाऊंगा। मैं आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं। आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें