#IPL एबी डिविलियर्स ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा कर खुद का नाम किया खराब

Updated: Thu, Apr 27 2017 21:10 IST

27 अप्रैल, बेंगलोर (CRICKETNMORE)। बेंगलोर में खेले जा रहे आईपीएल के 31वें मैच में एक बार फिर गुजरात लायंस के खिलाफ बेंगलोर की बल्लेबाजी चरमरा गई है।यह खबर लिखे जाने तक बेंगलोर की टीम के 5 विकेट केवल 87 रन पर गिर गए हैं। बेंगलोर टीम के तीगड़ी आज फिर फ्लॉप रहे और 23 रन ही तीनों ने मिलकर बनाए। LIVE SCORE

आजके मैच में जहां कोहली युवा थम्पी और गेल ऐन्ड्रू त्यै का शिकार बने तो वहीं डिविलियर्स दुर्भाग्य से रन आउट हुए। एबी केवल 5 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। आईपीएल के इतिहास में एबी डिविलियर्स 9 दफा रन आउट हुए हैं जो किसी विदेशी खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

इससे पहले यह रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम था जो 8 बार आईपीएल में रन आउट हुए। वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम दर्ज है। गंभीर अबतक 15 बार रन आउट हुए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें