'ना विराट और ना ही शुभमन', डी विलियर्स ने बताया कौन है इस सीजन का फेवरिट बल्लेबाज़

Updated: Mon, May 29 2023 13:55 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफाई करने में विफल रही, लेकिन इस फ्रेंचाइजी के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस सीजन में राजस्थान के लिए जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इतना ही नहीं इस समय वो ऑरेंज कैप की दौड़ में भी चौथे स्थान पर हैं। जायसवाल ने 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए।

मौजूदा सीज़न के दौरान, उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए, जिसमें उनका उच्च स्कोर 124 था। जायसवाल ने पूरे सीजन में जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। एक अनकैप्ड खिलाड़ी को ऐसी बैटिंग करता देख आरसीबी के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स भी हैरान हैं और उन्होंने जायसवाल को मौजूदा सीजन में उनके फेवरिट खिलाड़ी के रूप में चुना है।

JioCinema पर बोलते हुए डी विलियर्स ने कहा, "यशस्वी जायसवाल मेरे लिए और निश्चित रूप से एक लंबे अंतर से फेवरिट खिलाड़ी हैं। वो एक युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास किताब में सभी शॉट हैं। उनके पास विकेट पर एक शांत और संयमित स्वभाव है और मुझे वो पसंद है। वो गेंदबाजों पर हावी होते हैं और हमेशा ऐसा लगता है कि वो नियंत्रण में है। शुभमन थोड़े बड़े हैं, मुझे लगता है कि जायसवाल को अभी लंबा रास्ता तय करना है और उनके पास महान बनने की सभी योग्यताएं हैं।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आपको बता दें कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के स्टैंड बाय खिलाड़ियों में भी शामिल कर लिया है। इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड जाने वाले थे लेकिन उनकी शादी होने वाली है जिसके चलते वो इंग्लैंड नहीं जा पा रहे हैं और यही कारण है कि उनकी जगह युवा जायसवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें