'Virat से भी बेहतर...' डी विलियर्स ने चुना टी20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा मैच विनर

Updated: Fri, Mar 10 2023 11:12 IST
Cricket Image for 'विराट से भी बेहतर...' डी विलियर्स ने चुना टी20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा मैच विनर (AB De Villiers)

फटाफट फॉर्मेट ने क्रिकेट खेलने और देखने, दोनों का ही नजरिया बदल कर रख दिया है। इस 20-20 ओवर के गेम में कई खिलाड़ी अपना सिक्का जमा चुके हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज़, एबी डी विलियर्स भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि अब मिस्टर 360 ने अपना मत रखते हुए उस खिलाड़ी का चुनाव किया है जो उनके अनुसार टी20 फॉर्मेट का सबसे बेस्ट प्लेयर है। डी विलियर्स ने जिस खिलाड़ी को चुना है उसका नाम जानकर क्रिकेट फैंस को झटका लग सकता है, क्योंकि उन्होंने विराट कोहली या क्रिस गेल को नहीं बल्कि राशिद खान का नाम दुनिया के सामने रखा है।

डी विलियर्स ने कहा, 'मेरा अब तक का सबसे महान टी 20 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करता हैं। दोनों ही डिपार्टमेंट में मैच विजेता, वह मैदान में एनर्जी के साथ उतरते हैं और एक शेर का दिल (निडर) रखते हैं। वह हमेशा जीतना चाहता है; वह बहुत प्रतिस्पर्धी है और वह सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। सर्वश्रेष्ठ में से एक नहीं, वह सर्वश्रेष्ठ हैं।'

बता दें कि राशिद खान का टी20 फॉर्मेट में खूब जलवा रहा है। उन्होंने अब तक 77 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 126 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं वह इस दौरान 129.21 की स्ट्राइक रेट से 345 रन भी बना चुके हैं। गौरतलब है कि उन्हें ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिलता है। ओवरऑल उन्होंने देश-दुनिया में घुमकर कुल 382 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 514 विकेट और कुल 1893 रन बनाए हैं। बैटिंग के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.97 का रहता है।

यह भी पढ़ें: Unlucky XI, वो 11 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें कभी नहीं मिला किस्मत का साथ; अपार टैलेंट के बावजूद हुए इग्नोर

24 वर्षीय राशिद ICC की टी20 रैकिंग में भी किसी से पीछे नहीं हैं। राशिद फटाफट फॉर्मेट में आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैकिंग में दूसरे पायदान पर हैं। उनसे ऊपर सिर्फ एक खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा हैं और इन दोनों खिलाड़ियों में महज 1 पॉइंट का अंतर है। बता दें कि आईपीएल में भी राशिद ने खूब सुर्खियां लूटी हैं। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें