एबी डी विलियर्स ने सुनाया फाइनल फैसला,कभी नहीं करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

Updated: Tue, May 18 2021 21:40 IST
Image Source: Google

मिस्टर 360 क्रिकेटर के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) (AB de Villiers )को दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर आई है। डी विलियर्सन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी ना करने का फैसला किया, जिसकी जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने मंगलवार (18 मई) को दी।   

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने घोषणा की है कि एबी डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। डी विलियर्स ने कहा है कि उन्होंने यह तय कर लिया था और उनका संन्यास का फैसला अंतिम रहेगा।

इससे पहले खबर आई थी कि साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर की डी विलियर्स से बातचीत जारी है और आईपीएल के बाद उनसे नेशनल टीम वापसी को लेकर बात करेंगे। माना जा रहा था कि उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में वापसी मिल सकती है। लेकिन मंगलावर को ही आयरलैंड औऱ वेस्टइंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान हुआ, जिसमें डी विलियर्स का नाम नहीं है। 

डी विलियर्स ने 23 मई 2018 को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनके द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से सभी चौंक गए थे। इसके बाद कई बार उनके साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में वापसी के कयास लगाए गए।  डी विलियर्स ने  2019 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई थी, जिसे साउथ अफ्रीका टीम मैनेजमेंट ने खारिज कर दिया था।    
  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें