डेल स्टेन ने बुमराह को लेकर किया ट्वीट, ख़फा हो गए साथी एबी डी विलियर्स

Updated: Wed, Sep 08 2021 16:44 IST
Image Source: Google

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके दक्षिण अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार उनके सुर्खियों में रहने का कारण उनका एक ट्वीट है जिससे उनके साथी रहे एबी डी विलियर्स काफी नाखुश नजर आए। 

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों की चौतरफा तारीफ की जा रही है। डेल स्टेन (Dale Steyn) भी टीम इंडिया की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। हालांकि, इस दौरान डेल स्टेन ने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे उनके ही साथी खिलाड़ी रहे एबी डीविलियर्स नाखुश नजर आए।

डेल स्टेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बल्लेबाज केवल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं लेकिन गेंदबाज आपको मैच जीताते हैं।'

स्टेन के इस ट्वीट पर एबी डीविलियर्स नाखुश दिखे और एक हैरान रहने वाली इमोजी पोस्ट करके रिप्लाई दिया। इसके बाद स्टेन ने फिर डी विलियर्स के इस कमेंट पर रिएक्ट किया और जवाब देते हुए लिखा, 'हाहा! आप जैसे बल्लेबाज छोड़ कर, लेकिन बुमराह ने बीते कल बेहतरीन गेंदबाजी की।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आपको बता दें कि ओवल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की और ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को लगातार दो ओवरों में क्लीन बोल्ड करके भारतीय टीम की जीत का आधार रखा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें