बड़ी खबर- एबी डीविलयर्स खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप ?

Updated: Mon, Feb 17 2020 11:46 IST
twitter

17 फरवरी। क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज एबी डीविलयर्स टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम के तरफ से खेल सकते हैं। साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि डीविलियर्स अगर फॉर्म में हैं और वे टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहते हैं तो उनका टीम में स्वागत होगा।

मार्क बाउचर ने कहा कि वो एबी डीविलियर्स के संपर्क में हैं। कोच बाउचर ने कहा कि वो चाहते हैं कि अक्टूबर में वो साउथ अफ्रीका की बेस्ट टीम भेजें। गौतरलब है कि हर बार वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम हमेशा से चकर्स के नाम से प्रख्यात है। 

ऐसे में नए कोच मार्क बाउचर ने कहा कि उनकी टीम इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहती है। ऐसे में यकिनन यदि एबी की वापसी टीम में होती है तो साउथ अफ्रीका को फायदा होगा।

मार्क बाउचर ने कहा कि कहा कि हम टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं और उसके लिए अपने स्टार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने में लगे हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें