फिर दिखा अब्दुल रज्जाक का बड़बोलापन, कहा- 'सभी फॉर्मैट में पाकिस्तान जल्द ही बनेगा नंबर वन या नंबर 2'

Updated: Fri, May 07 2021 17:12 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक बार फिर बड़बोलापन दिखाते हुए कहा है कि उनकी राष्ट्रीय टीम सभी प्रारूपों में जल्द ही नंबर वन या नंबर दो बनने वाली है। इससे पहले भी रज्जाक कई बड़े दावे कर चुके हैं जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है।

इस समय, बाबर आज़म की टीम टी 20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में चौथे, छठे और पांचवें स्थान पर काबिज़ है। रज्जाक को लगता है कि तीनों विभागों में पाकिस्तान की टीम में बहुत सुधार हुआ है।
 
अब्दुल रज्जाक ने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “हमें केवल दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड को देखना होगा जो अब हमारी ही तरह एक समान पुनर्निर्माण चरण के बीच में हैं। हमने देखा कि दक्षिण अफ्रीका किस तरह से पीछे चल रहा है, इसलिए शुक्र है कि पाकिस्तान उस स्तर पर नहीं है और मैं बहुत खुश हूं कि हमारी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार देखने को मिला है।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मेरे लिए, सभी प्रारूपों में ICC की रैंकिंग में पहले या दूसरे स्थान पर पहुंचने का रहस्य सभी तीन पहलुओं में सुधार करना है, ठीक उसी तरह जिस तरह से लगभग 20 साल पहले ऑस्ट्रेलिया अन्य सभी टीमों पर हावी थी। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से चीजें हो रही हैं, पाकिस्तान बहुत जल्द सभी प्रारूपों में पहले या दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें