'ये कौन सा नंबर 1 है जिसे छक्का मारना भी नहीं आता', बाबर पर भड़के Abdul Razzaq 

Updated: Wed, Oct 25 2023 12:14 IST
Babar Azam and Abdul Razzaq

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बीते सोमवार (23 अक्टूबर) को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाकर टूर्नामेंट में एक बड़ा उल्टफेर किया। यह ODI क्रिकेट में पहली बार था जब अफगानी टीम ने पाकिस्तान को हराया हो। यही वजह है अब पाकिस्तानी फैंस और वहां के पूर्व खिलाड़ी कप्तान बाबर आज़म की खूब आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने बाबर की काबिलियत पर सवाल करके एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, मौजूदा आईसीसी रैंकिंग के अनुसार बाबर आज़म ओडीआई फॉर्मेट में दुनिया नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह नूर अहमद ने बाबर आज़म को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेजा वह देखकर अब्दुल रज्जाक पाकिस्तानी कप्तान पर काफी भड़क चुके हैं। अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लाइव टीवी शो पर बाबर पर भड़ास निकाली है।

उन्होंने कहा, 'मैंने तो पहले भी कहा था कि ये कौन सा नंबर वन है, जिसे सीधा छक्का मारना नहीं आता। आप देखिए जिस तरह से बाबर आउट हुआ है... उनकी बॉडी का बैलेंस और शॉट चेक कर लीजिए और आगे बॉलर कौन है नूर। वो अपना डेब्यू कर रहा है। वो ऐसा बॉल... आउट होने वाला बॉल ही नहीं था। एक-एक बॉल की काफी अहमियत होती है। बाबर ने 92 बॉल पर 74 रन बनाए। ये तीन ओवर का अंतर है और ये हमे लेकर बैठ गया। अगर थोड़े ज्यादा ओवर बचे होते तो हम ज्यादा स्कोर कर पाते।' 

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान से मिली हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बाबर आज़म भी काफी दुखी है और पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद यूसुफ के अनुसार तो वह मैच के बाद खूब रोए भी। लेकिन अब पाकिस्तान की टीम को यहां से पुरानी बातों को भूलकर आगे देखना होगा, क्योंकिं टूर्नामेंट में आगे उन्हें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है। ऐसे में यहां से पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें