पाकिस्तानी बल्लेबाज का शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार चौथी बार 0 पर हुआ आउट

Updated: Mon, Mar 27 2023 05:26 IST
Cricket Image for पाकिस्तानी बल्लेबाज का शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार चौथी बार 0 पर हुआ आउट (Image Source: Google)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज अब्दुल्ला शफीक के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। पहले टी-20 मैच में शून्य बनाने वाले शफीक दूसरे मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए। फजलहक फारूकी की पहली ही बॉल पर शफीक एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन रिव्यू भी उन्हें ना बचा सका।

इस मैच में शून्य पर आउट होते ही शफीक के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शफीक टी-20 इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो लगातार चार मैचों में बिना खाता खोले आउट हुआ है। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी बल्लेबाज कभी भी नहीं तोड़ना चाहेगा लेकिन अब ऐसा लगता है कि शफीक का ये रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे।

शफीक का टी-20 रिकॉर्ड बेशक कैसा भी हो लेकिन जब बात लाल गेंद की आती है तो वो पाकिस्तान के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। शफीक पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट मैचों में 47 से भी ज्यादा की औसत से 2392 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्द्धशतक भी देखने को मिले हैं। ऐसे मे उन्हें इस शॉर्टर फॉर्मैट में इतनी जल्दी जज करना सही नहीं होगा। उन्हें कुछ और मौके दिए जाने चाहिए।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, शफीक से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी कुछ ऐसी ही वजह के चलते सुर्खियों में थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार खाता तक नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार इस सीरीज के तीनों मैचों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे और उनकी खराब बल्लेबाजी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें