VIDEO : तोमर ने तोड़ा केकेआर का सपना, फैंस ने कहा- आईपीएल करियर खत्म
आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे क्विंटन डीकॉक जिन्होंने 140 रनों की आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को 210 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, डीकॉक को 140 तक पहुंचाने में केकेआर के डेब्यूटेंट अभिजीत तोमर का भी बड़ा हाथ रहा।
जी हां, अगर तोमर ने डीकॉक का आसान सा कैच ना छोड़ा होता तो शायद लखनऊ की टीम 210 तक तो कभी ना पहुंच पाती और डीकॉक भी अपने करियर की दूसरी सेंचुरी ना लगा पाते। ये घटना तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर घटित हुई जब उमेश यादव की गेंद पर डीकॉक ने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी और थर्डमैन के पास पहुंच गई।
ऐसा लगा कि थर्डमैन पर खड़े अभिजीत तोमर इस कैच को आसानी से पकड़ लेंगे लेकिन उनके हाथों से गेंद फिसल गई और कैच छूट गया। इसके बाद डीकॉक ने केकेआर को दूसरा मौका ही नहीं दिया और अंत तक नाबाद रहते हुए 70 गेंदों में 140 रन बना दिए। केकेआर की हार के बाद सोशल मीडिया पर 27 साल के तोमर को लताड़ लगाई जा रही है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस डेब्यूटेंट को ट्रोल कर रहे हैं।