Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बुधवार, 21 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले (IND vs NZ 1st T20) में 35 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्के ठोककर 84 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ अभिषेक ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
तोड़ा रोहित और राहुल का महारिकॉर्ड: नागपुर टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके साथ ही अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर भारतीय सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा (साल 2020 हैमिल्टन) और केएल राहुल (साल 2020 ऑकलैंड) को पछाड़कर ये कारनामा किया जिन्होंने 23 गेंदों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पचासा ठोका था।
कीरोन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी: अभिषेक ने अपनी 84 रनों की पारी में कुल आठ छक्के लगाए जिसके साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की बराबरी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 इनिंग में दूसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। जान लें कि साल 2020 में कीरोन पोलार्ड ने भी ऑकलैंड टी20 में कीवी टीम के खिलाफ एक टी20 इनिंग में अपनी 37 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की पारी में 8 छक्के ठोके हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2020 में हैमिल्टन टी20 में अपनी 51 गेंदों पर नाबाद 117 रनों की शतकीय पारी में 13 छक्के ठोके थे।
इन तीन दिग्गजों का भी तोड़ा रिकॉर्ड: 25 साल के अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक बार 25 या उससे कम गेंदों में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने T20I करियर में आठ बार ये कारनामा किया और इंग्लैंड के फिल साल्ट, भारत के सूर्यकुमार यादव, और वेस्टइंडीज के एविन लुईस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 7-7 बार टी20 इंटरनेशनल में 25 या उससे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि 25 साल के अभिषेक ने जब से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है तब से वो शुरुआती 6 ओवर में दुनिया के सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 49 छक्के जड़कर ये रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान हैं, जिन्होंने 28 छक्के जड़े। उनके बाद इस लिस्ट में 25 छक्कों के साथ जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट, और चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के शाई होप हैं।