Abhishek Sharma ने बनाया गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड, 6 मैच में 309 ठोककर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Updated: Fri, Sep 26 2025 21:24 IST
Image Source: Google

India vs Sri Lanka Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I) ने शुक्रवार (26 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में एक औऱ तूफानी अर्धशतक जड़कर धमाल मचा दिया। अभिषेक ने लगातार तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 31 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार लगातार पारी मे 30 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने लगातार सातवीं पारी में 30 प्लस स्कोर बनाकर मोहम्मद रिजवान औऱ रोहित शर्मा की बराबरी की है। रिजवान ने 2021 में और रोहित ने 2021-22 में यह कारनामा किया था। 

टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

अभिषेक की 6 पारियों में 51.50 की औसत और 204.64 की स्ट्राईक रेट से 309 रन हो गए हैं। वह टी-20 एशिया कप में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रिजवान को पछाड़ा, जिन्होंने 2022 एशिया कप में 6 पारियों में 281 रन बनाए थे। 

रोहित शर्मा की बराबरी की

अभिषेक भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 25 या कम गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने छठी बार ऐसा कर रोहित शर्मा की बराबरी की। सूर्यकुमार यादव (7) इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। 

विराट कोहली की खास लिस्ट में शामिल

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत के लिए लगातार तीन पारियों में पचास प्लस स्कोर बनाने वाले अभिषेक छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली (3 बार), केएल राहुल (2 बार), सूर्यकुमार यादव (2 बार), रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने ऐसा किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें