6,6,6,6,6: Abhishek Sharma ने दुबई में धमाल मचाकर रचा इतिहास, Rohit Sharma के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Mon, Sep 22 2025 12:25 IST
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते रविवार, 21 सितंबर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 38 गेंदों पर 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की कुटाई करके अपनी इनिंग में 5 छक्के जड़े जिसके साथ ही अब वो टी20 एशिया कप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सयुंक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 12 छक्के जड़कर ये कारनामा किया है। वहीं रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में देश के लिए 9 मैचों में 12 छक्के जड़े थे।

टी20 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा - 4 मैचों में 12 छक्के

रोहित शर्मा - 9 मैचों में 12 छक्के

विराट कोहली - 10 मैचों में 11 छक्के

सूर्यकुमार यादव - 9 मैचों में 10 छक्के

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में सिर्फ 24 गेंदों पर अर्धशतक ठोका जो कि किसी भी भारतीय द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज टी20I अर्धशतक है। उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में युवराज सिंह को पछाड़ा जिन्होंने साल 2012 में अहमदाबाद के मैदान पर 29 गेंदों पर पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने T20I में सबसे कम गेंदों पर 50 छक्के ठोकने का भी रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने सिर्फ 331 गेंदों पर ये कारनामा किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: दुबई में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा (39 गेंदों पर 74 रन), शुभमन गिल (28 गेंदों पर 47 रन) और तिलक वर्मा (19 गेंदों पर नाबाद 30 रन) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 18.5 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें