अभिषेक शर्मा ने 60 मिनट में मारे 45 छक्के, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कर रहे हैं अलग तैयारी
भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं और वजह भी काफी दिलस्प है। दरअसल, अभिषेक टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले नेट्स में एक अलग ही तरह का अभ्यास कर रहे हैं। जब वो रविवार (28 दिसंबर) की सुबह प्रैक्टिस करने पहुंचे तो माहौल पूरी तरह शांत था। नेट सेशन शुरू हुए अभी दस मिनट ही हुए थे कि अभिषेक शर्मा अचानक रुके और साथी खिलाड़ी गौरव चौधरी से एक सवाल पूछा।
अभिषेक ने पूछा, “फील्ड कैसी है?” दरअसल, वो किसी असली मैच की नहीं, बल्कि एक कल्पनात्मक फील्ड सेटिंग की बात कर रहे थे। गौरव ने तुरंत जवाब दिया कि मिड-ऑफ पर फील्डर सिंगल रोकने के लिए खड़ा है। इसके बाद जो हुआ, वही अभिषेक की सोच और अंदाज़ को दिखाता है। उन्होंने बल्ला घुमाया, गेंद हवा में ऊंची गई और देखते ही देखते मैदान से बाहर चली गई।
दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज़ के लिए ये नेट सेशन सिर्फ अभ्यास नहीं था, बल्कि पूरी तरह आक्रमण की तैयारी थी। जयपुर से बाहर बने अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर लगभग एक घंटे के इस सेशन में उन्होंने करीब 45 छक्के लगाए। इस दौरान डिफेंसिव शॉट्स लगभग न के बराबर थे। ये एक खास तरह का अभ्यास था, जिसमें अभिषेक ने सिर्फ स्पिन गेंदबाज़ों का सामना किया। ऑफ-स्पिन, लेग-स्पिन और स्लो लेफ्ट-आर्म गेंदबाज़ी, यानि सब कुछ एक ऐसी पिच पर, जहां गेंद अच्छी तरह टर्न ले रही थी।
उन्होंने ग्राउंड्समैन से हल्का रोलर चलाने को कहा, लेकिन पिच फिर भी चुनौतीपूर्ण बनी रही। कुछ गेंदें अचानक उछल रही थीं, तो कुछ नीची रह जा रही थीं। अभिषेक बाकी खिलाड़ियों से करीब 45 मिनट बाद आए थे और लाल मिट्टी की सेंटर पिच पर अभ्यास करना चाहते थे, लेकिन नियमों के कारण उन्हें अनुमति नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने करीब 40 मिनट लेफ्ट-आर्म स्पिन की गेंदबाज़ी की और कोचिंग स्टाफ के साथ बल्लेबाज़ी पर चर्चा की। सेशन के अंत में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों का सामना किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
एक युवा गेंदबाज़ लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाल रहा था, जिस पर अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा कि स्टंप्स के थोड़ा करीब आकर गेंदबाज़ी करो। ये छोटी सी बात उनके माइंडसेट को दिखाती है, हमेशा आक्रमण के लिए तैयार रहना। यही सोच पंजाब की टीम की पहचान बनती जा रही है।