Abhishek Sharma महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, विराट कोहली और बाबर आजम को एक साथ पछाड़ने का मौका
India vs Australia T20I: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (29 अक्टूबर) से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के पास इस सीरीज के दौरान खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अभिषेक ने अभी तक खेले गए 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 23 पारियों में 36.91 की औसत से 849 रन बनाए हैं। अगर वह पहले दो मुकाबलो में 151 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।
इस लिस्ट में अभिषेक के पास विराट कोहली, बाबर आजम और डेवोन कॉनवे को पछाड़ने का मौका होगा, जो 26 पारियों में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे।
अभिषेक शानदार फॉर्म में हैं औऱ पिछले महीने टीम इंडिया एशिया कप ट्रॉफी जीत में उन्होंने अहम रोल निभाया था। 7 पारी में 314 रन के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे।
बता दें कि अभिषेक ने अभी तक के टी-20 इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (गेम 1-3), ज़ेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (गेम 3-5), टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस (गेम 4-5), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (गेम 1-2), ग्लेन मैक्सवेल (गेम 3-5), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस।