IND vs SA: कोहली का विराट रिकॉर्ड खतरे में, Abhishek Sharma 47 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
India vs South Africa 5th T20I: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20 Records) के पास शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पांच और आखिरी टी-20 इंटनरेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच बुधवार (17 दिसंबर) को चौथा टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला बिना एक गेंद के खेल के रद्द हो गया था।
अभिषेक ने साल 2025 में टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक 40 मैच की 39 पारियों में 41.26 की औसत से 1568 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। जिसमें उन्होंने मौजूदा साल में 20 पारियों में 825 रन बनाए हैं।
अगर अभिषेक पांचवें टी-20 में 47 रन बना लेते हैं तो बतौर भारतीय एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2016 में 31 टी-20 मैच की 29 पारियों में 89.66 की औसत से 1614 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 14 अर्धशतक जड़े थे।
इसके अलावा मौजूदा साल में उन्होंने टी-20 इंटनरेशनल में 53 छक्के जड़े हैं। अगर वह 5 छक्के जड़ लेते हैं तो एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ जाएंगे।
बता दें कि मौजूदा सीरीज में अभिषेक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने शुरूआती तीन मैच में 23 की औसत से सिर्फ 69 रन बनाए।
गौरतलब है कि पांच मैच की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है। भारत की निगाहें इस मैच में सीरीज में अपने नाम करने पर होगी और साउथ अफ्रीका सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।