VIDEO : 'इमोशन्स के बारे में बता-बताकर थक गया हूं मैं', एक ही सवाल का जवाब देकर तंग हुए अबरार अहमद

Updated: Sat, Dec 10 2022 12:55 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के नए मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। 24 साल के अबरार अहमद को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 7 विकेट लेकर लाइमलाइट लूट ली। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया चैनल्स पर अबरार ही छाए रहे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पत्रकारों ने उनसे काफी सवाल जवाब किए।

पिछले 24 घंटों के दौरान अबरार को कई बार एक ही सवाल पूछा गया कि पहले मैच में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनके इमोशन्स कैसे थे। इस सवाल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनकर अबरार हंसते हुए दिखे और बोले कि इमोशन्स के बारे में बता-बताकर वो थक गए हैं।

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अबरार कहते हैं,  'इमोशन्स के बारे में बता-बताकर तो मैं थक गया हूं, अच्छा जी मैं ये बोल रहा हूं कि बहुत ज्यादा खुशी है। इस खुशी को मैं बयां नहीं कर सकता और अगर मुझे लगातार मौके मिलते रहेंगे तो इंशा-अल्लाह मैं आपको 10 विकेट लेकर दिखाता रहूंगा।'

अबरार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस उनकी बॉलिंग के साथ-साथ उनके जवाब देने के अंदाज़ को भी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि अपने डेब्यू मैच में ही अबरार इंग्लिश बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूट पड़े। इस मैच में उन्होंने जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों के विकेट लेकर खलबली मचा दी।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

एक समय तो अबरार ने इंग्लैंड के शुरुआती 7 विकेट निकाल दिए थे और ऐसा लग रहा था कि वो डेब्यू मैच में एक ही पारी में 10 विकेट निकाल देंगे लेकिन उनके साथी गेंदबाज़ जाहिद महमूद ने आखिरी तीन विकेट निकालकर अबरार के 10 विकेटों के सपने को तोड़ दिया। हालांकि, इस मैच में 10 विकेट लेने का सपना अभी भी अबरार पूरा कर सकते हैं क्योंकि दूसरी पारी में 3 विकेट लेने के साथ ही वो इस टेस्ट में 10 विकेट पूरे कर लेंगे और अपने डेब्यू टेस्ट में ही ये कारनामा करना सच में एक अलग ही रिकॉर्ड होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें