कौन हैं हैरी पॉटर की शक्ल वाले Abrar Ahmed? जिन्होंने Bazball की कर दी ऐसी-की-तैसी

Updated: Fri, Dec 09 2022 15:17 IST
Abrar Ahmed

पाकिस्तान के नए मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) सुर्खियों में हैं। 24 साल के अबरार अहमद को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट झटककर उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने आगमन का बिगुल बजा दिया। अबरार अहमद से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी जिसे बेहद कम लोग जानते हैं पांच साल पहले, लाहौर में पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट अकादमी में ये वाक्या घटा था।

उस वक्त मुख्य कोच मुश्ताक अहमद ने 19 साल के 'हैरी पॉटर' की शक्ल वाले बच्चे से पूछा, 'क्या आप जानते हैं कि अब्दुल कादिर कौन है?' जिसपर अबरार अहमद का जवाब आया, 'ये कौन है, कभी नाम नहीं सुना।' इस जवाब को सुनने के बाद मुश्ताक अहमद अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाए थे।

अबरार के भाई साजिद की मानें तो मुश्ताक अहमद 10 मिनट तक अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए। साजिद अहमद ने कराची से द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'हर कोई अबरार की बात सुनकर हंसने लगा और तब मुश्ताक अहमद ने उससे कहा- 'आपने खुद को एक लेग स्पिनर के रूप में पंजीकृत किया है और आप अब तक के सबसे महान खिलाड़ी के बारे में नहीं जानते हैं।'

अबरार के भाई ने आगे कहा, 'जब उन्होंने हमें यह कहानी सुनाई तो हम भी हंसने लगे। बचपन से इतनी दीवानगी क्रिकेट को लेकर और इतने बड़े लीजेंड को नहीं जानता।' जिसके बाद अबरार के कोच मुहम्मद मसरूर ने उनका बचाव करते हुए कहा, 'उसकी गलती नहीं है उसने जीवन भर सुनील नरेन को अपना आदर्श माना है। आप महान अब्दुल कादिर को ना जानने के लिए उन्हें दोष नहीं दे सकते।'

यह भी पढ़ें: शिवनारायण चंद्रपॉल आंखों के नीचे क्यों लगाते थे डार्क स्टीकर? ये थी बड़ी वजह

अबरार के पिता नूर अहमद पाकिस्तान टीम के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि वह मुल्तान टेस्ट था, जहां वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक जड़ा था और उन्होंने सबसे ज्यादा सकलैन मुश्ताक पर अटैक किया। अबरार लगभग छह साल का था और सकलैन भाई की गेंदबाजी में गलतियां बताते हुए वह काफी निराश था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें