अबू धाबी टी10: लिविंगस्टोन की सोच को मिला टीम की जीत का पूरा श्रेय

Updated: Wed, Nov 24 2021 16:03 IST
Image Source: Google

टीम अबू धाबी के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने अबू धाबी टी10 में टीम की जीत का श्रेय लियाम लिविंगस्टोन की सोच को दिया। इंग्लैंड के पूर्व घरेलू क्रिकेटर ने टूर्नामेंट के सीजन-5 में टीम अबू धाबी को लगातार चार जीत दिलाई है। उन्होंने मंगलवार को कहा, 'मैच में बने रहना और सही मानसिकता का इस्तेमाल करना, यही विरोधी टीम के खिलाफ जीतने का तरीका है।'

इंग्लैंड के पूर्व सहायक कोच, 'हमारे पास खेलने का एक तरीका है जिसे हम पूरे टूर्नामेंट में जारी रखेंगे और हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि हमें कैसे खेलना हैं।'

लिविंगस्टोन की प्रशंसा करते हुए कोच फारब्रेस ने कहा, 'वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। हम खेल को लेकर कभी उनके दिमाग को अव्यवस्थित नहीं करते हैं। हम अपने कौशल और ताकत पर ध्यान केंद्रित करते हैं, ताकि मैच में शत प्रतिशत दे सकें।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें