राशिद खान ने पिछले महीने कहा था- नहीं चाहिए कप्तानी, लेकिन अब बन गए अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान

Updated: Tue, Jul 06 2021 19:05 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में महज कुछ ही महीने बचे है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान को अफगानिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

इसके अलावा नजीबुल्लाह जादरान को को अफगानिस्तान की टी-20 टीम की उपकप्तानी मिली है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन फरहान यूसुफजई ने राशिद खान को इस रोल के लिए चुना है। मजेदार बात यह है कि इस लेग स्पिनर ने अभी कुछ दिन पहले ही यह कमेंट किया था कि वो कप्तानी नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि कप्तानी की जिम्मेदारी आने के बाद वो मैदान पर खुल के प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

तब पिछले महीने राशिद खान ने बयान देते हुए कहा था,"मैं आप सभी को एक चीज क्लीयर कर दूं कि मैं एक खिलाड़ी के तौर पर शानदार हूं। मैं एक उप-कप्तान के तौर पर ठीक हूं और जब भी कप्तान को मेरी जरुरत पड़ती है तो मैं वहां होता हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि इस(कप्तानी) जिम्मेदारी से दूर रहूं। मुझे डर लगता है कि कही इससे मेरे प्रदर्शन पर असर ना पड़े जो और मैं बतौर खिलाड़ी खुश हूं। बोर्ड और सिलेक्शन कमिटी जो भी फैसला लेगी उसे मैं खुशी-खुशी स्वीकार लूंगा।"

बता दें कि राशिद टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उसके बाद फिर वो टी-20 वर्ल्ड कप में अफगान टीम का बोझ उठाते दिखेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें