जॉनी बेयरस्टो समेत इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी IPL 2021 से नाम ले सकते हैं वापस

Updated: Sat, Sep 11 2021 15:36 IST
Image Source: BCCI

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ की शुरूआत से ठीक पहले कुछ टीमों को झटका लगा सकता है। खबरों के अनुसार जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और डेविड मलान (Dawid Malan) दूसरे हाफ से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि इसे लेकर ना ही इन तीनों खिलाड़ियों और ना उनकी फ्रेंचाइजी ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है। 

हालांकि तीनों खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के पीछे का कारण क्या है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद, मलान पंजाब किंग्स और क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। 

कोहनी की चोट से झूझ रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थय के चलते पहले ही टूर्नामेंट से बाह हो चुके हैं। इसके बावजूद इंग्लैंड के 10 खिलाड़ी हैं जो दूसरे हाफ के लिए जल्द ही यूएई पहुंचेंगे।   

इससे पहले द सन अखबार के हवाले से भी खबर आई थी कि टेस्ट मैच रद्द होने से इंग्लैंड का एक खिलाड़ी काफी नाराज है और वह आईपीएल के दूसरे हाफ में हिस्सा नहीं लेगा। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही इस मैच को भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के कारण रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम के फिजियो योगेश परमार बुधवार रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस मैच के रद्द होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि पैसे और आईपीएल की वजह से ऐसा किया गया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें