'कूकाबुरा के मुकाबले यह गेंद अलग', वेगनर की माने तो न्यूजीलैंड को मिली है ड्यूक्स गेंद से अभ्यास में मदद

Updated: Tue, May 18 2021 09:21 IST
Neil Wagner (Image Source: Google)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर का कहना है कि टीम को ड्यूक्स गेंद से अभ्यास करने से मदद मिली है। न्यूजीलैंड को अगले महीने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। फाइनल मैच से पहले कीवी टीम को दो से 14 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

वेगनर ने कहा, "यह अच्छा है और कूकाबुरा के मुकाबले अलग है। पिछले कुछ दिनों में हमने जैसी ट्रेनिंग की है ऐसा हम पहले नहीं करते थे।"

उन्होंने कहा, "पहले जब हम दौरे पर जाते थे तो आपके पास ट्रेनिंग के लिए कुछ मौके होते थे। लेकिन ड्यूक्स गेंद से ट्रेनिंग करने से हमें फायदा मिला क्योंकि यह थोड़ा अलग है। हमने अच्छी तैयारियां की है और सभी इससे गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हैं।"

वेगनर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पैट कमिंस और रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा कीवी टीम के अन्य तेज गेंदबाज टिम साउदी छठे स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड टीम का पहला बैच पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुका है जबकि वेगनर दूसरे बैच में है जो सोमवार को इंग्लैंड पहुंची। वेगनर ने कहा कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अभ्यास के तौर पर नहीं ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हम इस टेस्ट सीरीज को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अभ्यास के तौर पर नहीं ले रहे हैं। हमें पता है कि हम यहां क्यों हैं और हम लोगों ने जिस तरह हाल में टेस्ट क्रिकेट खेला है उस पर हमें गर्व है और हम न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें