जोस बटलर ने बताया, भारत के खिलाफ इस प्लान से इंग्लैंड को दूसरे वनडे में मिली धमाकेदार जीत

Updated: Sat, Mar 27 2021 11:27 IST
Cricket Image for Acting Captain Butlers Statement On Englands Victory Against India (Jos Buttler (Image Source: Google))

भारत के यहां खेले दूसरे वनडे मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करने वाली इंग्लैड टीम के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय पारी के मध्य में उनके गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया और इसी कारण उनकी टीम भारत को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक पाई।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 124 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले जॉनी बेयर्सटो ने पहले जेसन रॉय (55) के साथ पहले विकेट के लिए 110 और फिर 99 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी निभाई।

मैच के बाद बटलर ने कहा, "अपने साथियों की प्रतिक्रिया से प्रसन्न हूं। हमने भारत को 336 रनों तक सीमित करने के लिए एक बहुत अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन किया। मुझे खुशी है कि हम उस शैली के लिए प्रतिबद्ध रहे जिसमें हम अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"

"बीच के ओवरों में गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए एक असाधारण काम किया। जिस तरह से हम खेले वह शानदार है। शानदार ओपनिंग साझेदारी हुई और फिर स्टोक्स और बेयर्सटो ने बेहतरीन पारियां खेलीं।"

दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जो निर्णायक होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें