35 रुपये दिन की मजदूरी पर काम करते थे मुनाफ पटेल, ट्रांसजेंडर ने लगाया था धोखा देने का आरोप

Updated: Sat, May 28 2022 14:02 IST
Munaf Patel

मुनाफ पटेल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक थे लेकिन उनकी माली हालत इस चीज को गंवारा नहीं करती थी। मुनाफ पटेल बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं और जब उनके पिता को बेटे के इस सपने के बारे में पता चला तो उन्होंने बेटे को साफ कह दिया कि क्रिकेट छोड़कर मेरा काम में हाथ बंटाओ क्योंकि अब अकेले घर चलाना मेरे बस की बात नहीं है। जिसके चलते मुनाफ पटेल ने कम उम्र में ही एक मार्बल की फैक्टरी में काम करना शुरू कर दिया था। 

मुनाफ पटेल मार्बल फैक्टरी में लेबर का काम करने लगे और मार्बर को उठाकर एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में रखते थे। मुनाफ पटेल को इस काम के लिए दिन के 35 रुपए दिहाड़ी मिलती थी। युवा मुनाफ का क्रिकेट के प्रति लगाव था लेकिन वो उस दिशा में आगे बढ़ नहीं पा रहे थे। उस वक्त मुनाफ पटेल का साथ युसूफ पठान ने दिया था।

युसूफ पठान ही वो इंसान थे जिन्होंने मुनाफ पटेल को क्रिकेट एसोसिएशन में इनरोल किया और 400 रुपए देकर उन्हें स्पोर्टस शूज दिलवाए। मुनाफ पटेल को दिल खोलकर युसूफ पठान की तारीफ करते हुए सुना जा चुका है। यहीं से मुनाफ पटेल की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी और वो बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर मैदान पर खेलने लगे।

मुनाफ पटेल का नाम उस वक्त विवादों में आया जब बॉबी डार्लिंग ने उनपर रिलेशनशिप में रहकर धोखा देने का आरोप लगाया। हालांकि, मुनाफ पटेल ने उस वक्त इन आरोपों को सिरे से नकारा और कहा कि बॉबी डार्लिंग उनकी छवि को खराब करने का काम कर रही हैं और वो इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। बॉबी डार्लिंग को कई फिल्मों और टीवी सीरियल में अभिनय करते हुए देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स: वो रो रहा था सांसों के लिए जूझ रहा था, उसके पास शब्द नहीं थे

हालांकि, इसके बावजूद बॉबी डार्लिंग का कहना था कि उनके पास मुनाफ पटेल के खिलाफ सारे सबूत हैं कि हमारे बीच क्या-क्या बातचीत हुईं और हमारे बीच क्या- क्या हुआ। बता दें कि मुनाफ पटेल ने टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट 70 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा मुनाफ पटेल ने 63 आईपीएल मैच भी खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें