मोहम्मद शमी को मिला शादी का ऑफर, एक्ट्रेस बोली- 'सिर्फ इंग्लिश सुधार लो'

Updated: Thu, Nov 09 2023 13:03 IST
Image Source: Google

मोहम्मद शमी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक के रूप में उभर रहे हैं। शमी ने टूर्नामेंट में सिर्फ 4 मैच खेले हैं जिनमें 16 विकेट लेकर वो टॉप विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उनकी असाधारण गेंदबाजी के लिए उन्हें दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है और इसके पीछे की बड़ी वजह मोहम्मद शमी की गेंदबाजी है। शमी के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी सफलता के बीच मोहम्मद शमी को अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी का ऑफर मिला है। अभिनेत्री से नेता बनीं पायल घोष मोहम्मद शमी की दूसरी पत्नी बनने के लिए तैयार हैं।

पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज के लिए प्रपोजल रखा है। पायल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधारो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं।"

पायल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी मजे ले रहे हैं जबकि शमी के रिस्पॉन्स का अभी भी आना बाकी है। बता दें कि पायल घोष एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिनका जन्म 1992 में कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा सेंट पॉल मिशन स्कूल से पूरी की और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। पायल घोष फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आ गई और इस दौरान उनकी मुलाकात चंद्र शेखर येलेटी से हुई, जिन्होंने उन्हें प्रयाणम में ब्रेक दिया। तब से, पायल घोष वर्षाधारे, ओसारवेली, मिस्टर रास्कल और पटेल की पंजाबी शादी सहित कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं। इसके साथ ही वो 2020 में, रामदास अठावले की राजनीतिक पार्टी की महिला शाखा की उपाध्यक्ष भी बनीं।

Also Read: Live Score

जहां तक मोहम्मद शमी का सवाल है, भारतीय तेज गेंदबाज की पहले हसीन जहां से शादी हुई थी और उनसे एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2015 में हुआ था। दोनों के बीच चीजें जल्द ही खराब हो गईं, जब हसीन जहां ने भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ बेवफाई, मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें