Death Overs में ही क्यों मांकडिंग करते हैं गेंदबाज? नहीं पता जवाब, तो एबी डी विलियर्स को जरूर सुन लो
बीते समय में ऐसी कई घटनाएं सामने आई है जब गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को मांकडिंग करके रन आउट किया। हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी ने शादाब खान को मांकडिंग करके आउट कर दिया जिसके बाद मैच काफी हद तक फंस गया। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक गेंदबाज मैच के आखिरी यानी डेथ ओवर्स में भी विपक्षी बल्लेबाजों को मांकडिंग आउट क्यों करते हैं? इसका जवाब मिस्टर 360 यानी एबी डी विलियर्स ने दुनिया को दिया है।
दरअसल, शादाब खान के मांकडिंग आउट होने के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कमेंटेटर का एक बयान साझा करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'कमेंटेटर, संभवतः एच.डी. एकरमैन ने कहा: मुझे मांकड़ से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन टीमें पारी के 5वें या 6वें ओवर में ऐसा क्यों नहीं करतीं? यह आखिरी ओवर्स में ही क्यों होता है? वे बस घबरा जाते हैं और वे ऐसा तब करते हैं जब उन्हें लगता है कि मैच जीतने का यही एकमात्र तरीका है।'
पाकिस्तानी पत्रकार और कमेंटेटर के इस सवाल का जवाब एबी डी विलियर्स ने काफी सरलता से दिया है। डी विलियर्स के इस जवाब से काफी हद तक क्रिकेट फैंस भी सहमत होंगे। मिस्टर 360 ने कहा, 'इसका कारण यह है कि बल्लेबाज सिर्फ इनिंग के आखिरी ओवर्स में ही रन चुराने की कोशिश करते हैं।' बता दें कि एबी के कमेंट से पाकिस्तानी पत्रकार भी सहमत नजर आया है।
Also Read: Cricket History
बात करें अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज की, तो तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। बाबर की टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि तीसरा और सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानी टीम कुछ कमाल कर पाती है या पाकिस्तान की टीम यह मैच भी जीतकर अफगानिस्तान को 3-0 से सीरीज में धूल चटाती है।