एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने चुनी अपनी All Time IPL XI; एमएस धोनी को बनाया कप्तान, लेकिन रोहित शर्मा को नहीं दी जगह

Updated: Tue, May 06 2025 12:12 IST
Adam Gilchrist And Shaun Pollock All Time IPL XI

Adam Gilchrist And Shaun Pollock All Time IPL XI: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक (Shaun Pollock) ने मिलकर अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है।

महेंद्र सिंह धोनी को बनाया कप्तान, रोहित को नहीं दी जगह

एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनते हुए महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कैप्टन बनाया। आपको बता दें कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार चैंपियन का टाइटल जीता है। इतना ही नहीं, 43 वर्षीय एमएस मौजूदा समय में भी आईपीएल खेल रहे हैं और 270 से ज्यादा आईपीएल मैचों का अनुभव रखते हैं।

हालांकि एक तरफ जहां गिलक्रिस्ट और पोलक की जोड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम का कैप्टन चुना, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने रोहित शर्मा जो कि धोनी की ही तरह पांच बार आईपीएल टाइटल जीतने वाले कैप्टन रहे हैं, उन्हें अपनी टीम में भी शामिल नहीं किया।

ये हैरान करने वाला इसलिए भी है क्योंकि हिटमैन की अगुवाई में टीम इंडिया ने भी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टाइटल जीते। इतना ही नहीं, वो बतौर बैटर भी अपनी टीम को मैच जिताने का दम रखते हैं जो कि उन्होंने कई बार करके भी दिखाया, लेकिन इन सब के बावजूद रोहित को गिलक्रिस्ट और पोलक की टीम में जगह नहीं मिली है।

इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मिली गिलक्रिस्ट और पोलक की टीम में जगह

इन दोनों ही दिग्गजों ने आईपीएल के चार बेस्ट विदेशी खिलाड़ियों की अपनी ऑल टाइम इलेवन में शामिल किया है जिसमें से एक तो मौजूदा समय में भी केकेआर को अपने दम पर मैच जीता रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्टार कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नारायण के बारे में।

गिलक्रिस्ट और पोलक की टीम मे सुनील नारायण शामिल हैं, जिनके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के महान विस्फोटक बैटर क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के महान विकेटकीपर बैटर एबी डी विलियर्स और श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया है।

ऐसी है एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डी विलियर्स, सूर्यकुमार यादव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, युजवेंद्र चहल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें