एडम गिलक्रिस्ट की नजरों में ये हैं वर्ल्ड के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज

Updated: Mon, Sep 19 2016 14:55 IST

19 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने हमवतन खिलाड़ी मिचेल स्टा्र्क और साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन को वर्ल्ड का बेस्ट तेज गेंदबाज बताया है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का एलान, टीम में लौटा ये दमदार खिलाड़ी

44 वर्षीय गिलक्रिस्ट ने कहा " स्टार्क इस समय वर्ल्ड के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं और डेल स्टेन ने अपनी निरंतरता और लंबे समय तक खेलने से टेस्ट गेंदबाजों के लिए नया मानदंड स्थापित किया है। OMG: कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम रचेगी ये इतिहास

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में गिलक्रिस्ट ने कहा " स्टार्क यदि बेस्ट नहीं है तो भी वर्ल्ड के चुनिंदा प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल है। लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद डेल स्टेन ने वापसी की है और वह इस जेनरेशन के युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं।

गौरतलब है कि स्टेन ने अपने 12 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 416 टेस्ट विकेट झटके हैं और वह मौजूदा समय में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे आगे इंग्लैंड के इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं जिन्होंने 463 विकेट लिए हैं।

इन दोनों गेंदबाजों के अलावा गिलक्रिस्ट ने इंग्लिश टीम की तेज गेंदबाजी जोड़ी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की भी खूब तारीफ की। उन्होंने स्टार्क के साथ एंडरसन और ब्रॉड को मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट से बेस्ट तेज गेंदबाज बताया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें