बर्थ-डे विशेष: जब सौरव गांगुली के सपने को तोड़ दिया था एडम गिलक्रिस्ट ने

Updated: Wed, Nov 14 2018 17:08 IST
Twitter

14 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और वर्ल्ड के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। गिलक्रिस्ट को क्रिकेट इतिहास के सबसे परिपक्व बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

गिलक्रिस्ट क्रिकेट के मैदान पर ऐसे क्रिकेटर हुए जिनकी टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर रही। 14 नवंबर साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जन्में गिलक्रिस्ट के बारे में आइये जानते है कुछ दिलचस्प बातें।►


बेहतरीन टेस्ट डेब्यू- एडम गिलक्रिस्ट ने नवंबर साल 1999 को  पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। मैच में उन्होंने तेजी से 81 रनों की पारी के साथ-साथ विकेट के पीछे 5 कैच भी पकड़ें।

2001 एशेज से बना वर्ल्ड क्रिकेट में नाम  

साल 2001 में एशेज सीरीज के दौरन एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए 5 मैचों में 68 के औसत से कुल 340 रन बनाए औऱ ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से सिरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई।


2003 वर्ल्ड कप में किया करिश्मा

साल 2003 वर्ल्ड कप एडम गिलक्रिस्ट के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। टूर्नामेंट में उन्होंने बल्लेबाजी में जबरदस्त हाथ दिखाते हुए 40.80 की औसत से कुल 408 रन बनाएं तो वहीं विकेट के पीछे कुल 21 शिकार करते हुए सबसे सफल विकेटकीपर साबित हुए।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

2007 वर्ल्ड कप फाइनल में यादगार पारी

2007 में हुए 50-50 वर्ल्ड कप के फाइनल में गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 104 गेंदों में 149 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 13 चौके और 8 गगन चुम्बी छक्के जमाएं और ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में शानदार भूमिका निभाई।

अवार्ड्स

गिलक्रिस्ट को साल 2003 और 2004 में ऑस्ट्रेलिया का "ओडीआई प्लेयर ऑफ दी ईयर" का अवार्ड दिया गया। साल 2003 में उन्हें ऐलन बॉर्डर खिताब से नावजा गया। साल 2012 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम तो वहीं साल 2013 में उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें