IPL 2021: जम्पा और रिचर्डसन के स्वदेश लौटने के फैसले पर लगी मोहर, दोहा के रास्ते जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

Updated: Tue, Apr 27 2021 23:57 IST
Image Source: Google

व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बीच में ही छोड़कर घर लौटने की घोषणा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन दोहा के रास्ते स्वदेश लौटेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा रहे दोनों खिलाड़ी आधी रात को विमान पकड़ेंगे। आस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत ने आने वाले विमानों पर 15 मई तक के लिए प्रतिबंध लगा दी है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "एडम जम्पा और केन रिचर्डसन मुंबई में हैं। वे बुधवार रात को दोहा के रास्ते आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।" तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने इस सीजन में एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था, जबकि जम्पा बिना खेले ही जाएंगे।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वतन लौटने के लिए अपनी खुद की व्यवस्था करनी होगी, क्योंकि उन्होंने निजी तौर पर भारत की यात्रा की है।

वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा है कि उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से आईपाएल-14 की समाप्ति के बाद उन्हीं पैसों से चार्टर्ड प्लेन किराए पर लेने को कहा है, जो उसे आईपीएल में खेलने के बदले खिलाड़ियों को मिलने वाली फीस के एक हिस्से के रूप में मिलता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें