एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन बने कई नए रिकॉर्ड
एडिलेड/10 दिसंबर (CRICKETNMORE) । एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही हैं। मैच कई बार बारिश के कारण रूका लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकॉर्ड बनाने से नहीं चूके। देखिए कौन-कौन से नए रिकॉर्ड बने दूसरे दिन
- कल नॉटआउट रहे स्टीव स्मिथ ने आज अपना शतक पूरा किया, यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पांचवां शतक था।
- इस शतक के बाद स्मिथ ने 23 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 शतक के ब्रेडमेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है । कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पहले 23 टेस्ट में स्मिथ और ब्रेडमेन के अलावा 5 शतक नहीं लगा पाया है।
- कल रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटने वाले कप्तान माइकल क्लार्क ने आज वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 28वां शतक है। इस शतक के साथ क्लार्क 28 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन,मैथ्यू हेडन,स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग 28 या उससे ज्यादा शतक लगा चुके हैं ।
- क्लार्क एडिलेड ओवल स्टेडियम में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। भारत के खिलाफ शतक एडिलेड ओवल में उनका सातवां शतक था। उन्होंने यहां खेले 10 मैचों की 16 पारियों में 7 शतक बनाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने 6 शतक मारे हैं।
- क्लार्क टेस्ट क्रिकेट मे भारत के खिलाफ 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। क्लार्क ने यह कारनाम 22 टेस्ट मैचों में किया है। उनके अलावा क्रमश: रिकी पॉटिंग (ऑस्ट्रेलिया), क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) , जावेद मिंयादाद (पाकिस्तान) और शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) ही भारत के खिलाफ टेस्ट में 2000 रन बना पाए हैं।