VIDEO: आदिल रशीद ने डाली ऐसी गूगली, आंद्रे रसेल खड़े-खड़े हो गए बोल्ड

Updated: Wed, Aug 14 2024 11:23 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड के 29वें मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने लंदन स्पिरिट को 21 रन से हरा दिया। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ियों पर निगाहें थी लेकिन हैरी ब्रूक और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों की बल्लेबाजी नहीं आई जबकि लंदन स्पिरिट के लिए खेल रहे शिमरोन हेटमायर और आंद्रे रसेल इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। इन दोनों कैरेबियाई बल्लेबाजों को आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा। 

आंद्रे रसेल से लंदन की टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। दुनिया के नंबर 1 टी-20 गेंदबाज आदिल राशिद ने रसेल को ऐसी शानदार गूगली डाली जिसका  उनके पास कोई जवाब नहीं था। रसेल ने रशीद की इस गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की मगर वो बुरी तरह से गच्चा खा गए और गेंद स्टंप्स में जा घुसी। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस शानदार लेग स्पिनर ने लंदन स्पिरिट के खिलाफ़ 20 गेंदों पर सिर्फ़ 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए और उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्पिरिट की टीम निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन रवि बोपारा ने बनाए। उनके अलावा रे जेनिंग्स ने भी 30 रनों का योगदान दिया। सुपरचार्जर्स के लिए रशीद के अलावा रीस टॉप्ली और मैथ्यू पॉट्स ने 2-2 विकेट लिए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरचार्जर्स की टीम जब रनचेज़ के लिए मैदान पर उतरी तो बारिश का खलल देखने को मिला जिसके चलते डकवर्थ लुईस नियम को नतीजे के लिए इस्तेमाल करना पड़ा। सुपरचार्जर्स ने 44 गेंदों में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे और उन्हें 21 रन से मैच का विजेता घोषित कर दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें