रणजी ट्रॉफी में तेज गेंदबाज आदित्य सरवाते ने कहर बरपाया, विदर्भ ने रेलवे को 118 रनों से दी मात

Updated: Mon, Dec 17 2018 17:44 IST
Twitter

17 दिसंबर। तेज गेंदबाज आदित्य सरवाते के छह विकेटों के दम पर मौजूदा विजेता विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में रेलवे को 118 रनों से काररी शिकस्त दी है। विदर्भ ने रेलवे के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच के चौथे और आखिरी दिन सोमवार को रेलवे की टीम अपने घरेलू मैदान करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में दूसरी पारी में 124 रनों पर ही ढेर हो गई।

सरवाते के अलावा अक्षय कारनेवार ने दो और अक्षय वघारे ने एक विकेट लिया।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

रेलवे ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 19 रनों के साथ की। दिन की दूसरी गेंद पर ही सरवाते ने प्रथम सिंह (9) को आउट कर रेलवे को दूसरा झटका दिया। इसके बाद वह रूके नहीं और लगातार विकेट लेकर अपनी टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई। इस जीत के साथ विदर्भ अपने ग्रुप में 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। 

वहीं, नासिक के अनंत कनहेरे मैदान में खेले गए इस ग्रुप के अन्य मैच में सौराष्ट्र ने मेजबान महाराष्ट्र को पांच विकेट से हरा दिया। महाराष्ट्र दूसरी पारी में 267 रन बनाते हुए सौराष्ट्र के सामने 117 रनों का ही लक्ष्य रख पाई थी। इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने में हालांकि मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए और 34.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। 

हारविक देसाई ने सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। कमलेश माकवाना नौ और प्रेरक मारकंडा सात रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले, सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 398 रन बनाए थे और महाराष्ट्र को पहली पारी में 247 रनों पर ही ढेर कर उसे फॉलो ऑन दिया। दूसरी पारी में महाराष्ट्र बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और इसी कारण मेहमान टीम को आसान लक्ष्य मिला। 

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुंबई ने पहली पारी में 405 रन बनाए थे और बड़ौदा ने इसका माकूल जबाव देते हुए अपनी पहली पारी में 436 रन बनाकर 31 रनों की मामूली बढ़त ले ली थी। 

मुंबई ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 20 रनों के साथ की। उसका शीर्ष क्रम और मध्य क्रम बड़ा स्कोर नहीं कर पाया टीम ने एक समय 75 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। अंत में शिवम दुबे (76), शुभम रंजन (64), एकनाथ केरकर (नाबाद 56) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को बचाया। मुंबई ने चौथे और आखिरी दिन चौथी पारी सात विकेट के नुकसान पर 307 रनों पर घोषित कर मैच ड्रॉ पर समाप्त किया। 

सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला गया इसी ग्रुप का गुजरात और कर्नाटक का मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ। गुजरात ने पहली पारी में 216 रन बनाए थे तो वहीं कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 389 रन बनाकर 173 रनों की बढ़त ले ली थी। 

गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में 345 रन बनाते हुए कर्नाटक के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक चार विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी। उसके लिए मयंक अग्रवाल ने 53 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें