AFG की पहली पारी 146 रन पर सिमटी, दूसरी पारी में BAN ने ली 370 रन की विशाल लीड

Updated: Thu, Jun 15 2023 17:13 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम पर शिकंजा कास लिया है क्योंकि उन्होंने मेहमान टीम को पहली पारी में 146 के स्कोर पर ढेर कर किया। वहीं दूसरे दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 23 ओवर में एक विकेट खोकर 134 रन बना लिए है और 370 रन की विशाल लीड ले ली है। यहाँ से अफगानिस्तान के लिए मैच जीतना नामुमकिन सा नजर आ रहा है। बांग्लादेश आज अपनी पहली पारी में 382 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था। 

बांग्लादेश ने पहले दिन के स्कोर 79 ओवर में 362/5 से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम दूसरे दिन के पहले सेशन में 86 ओवर में 382 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मुशफिकुर रहीम 47(76) और मेहदी हसन मिराज 48(80) रन बनाकर आउट हो गए। वहीं तस्कीन अहमद 2(7), तैजुल इस्लाम 0(2) और शोरफुल इस्लाम 6(11) रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 146(175) रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट डेब्यूटेंट निजात मसूद ने लिए। उनके अलावा यामीन अहमदजई 2 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं एक-एक विकेट जहीर खान, अमीर हमजा और रहमत शाह ने लिए। 

वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर में 146 के स्कोर पर सिमट गयी और बांग्लादेश को 236 रन की बढ़त मिल गयी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन अफसर जजाई ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 6 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा नासिर जमाल ने 43 गेंद का सामना करते हुए 35 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। वहीं करीम जनत ने 47 गेंद में 2 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज एबादत हुसैन ने अपने नाम किये। उनके अलावा 2-2 विकेट शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने लिए। 

बांग्लादेश जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये तो उन्हें पहला झटका दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा जब आक्रामक दिख रहे महमूदुल हसन जॉय 13 गेंद में 4 चौको की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए। उनको अमीर हमजा ने पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए नजमुल हुसैन शान्तो आये। शान्तो और जाकिर हसन ने पारी को धीरे-धीरे मिलकर आगे बढ़ाया। दोनों ने आक्रामक अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया। 

दोनों दूसरे दिन का खेले खत्म होने तक 116* (128) रन की साझेदारी कर चुके हैं। वहीं बांग्लादेश का स्कोर 23 ओवर में एक विकेट खोकर 134 रन हो गया है और उन्होंने 370 रन की लीड ले ली है। शान्तो 64 गेंद में 8 चौको की मदद से 54 रन बनाकर खेल रहे है। वहीं जाकिर भी 64 गेंद में 6 चौको की मदद से 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महमूदुल हसन जॉय, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, एबादत हुसैन। 

Also Read: Live Scorecard

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, नासिर जमाल, अफसर जजई (विकेटकीपर), करीम जनत, अमीर हमजा, जहीर खान, निजात मसूद, यामीन अहमदजई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें