अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए किया टीमों का ऐलान, फारूकी और गुलबदीन हुए बाहर

Updated: Sat, Sep 20 2025 21:13 IST
Image Source: X

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इस बार चयनकर्ताओं ने बड़े फैसले लिए और कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

अफगानिस्तान अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। टी20 मुकाबले 2, 3 और 5 अक्टूबर को शारजाह में होंगे, जबकि वनडे मैच 8, 11 और 14 अक्टूबर को अबू धाबी में खेले जाएंगे।

टीम चयन में सबसे बड़ा फैसला तेज गेंदबाज़ फज़लहक फारूकी को दोनों फॉर्मेट से बाहर करना रहा। उनके साथ ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और करीम जनत को भी किसी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।

इस बीच, युवा बल्लेबाज़ वफिउल्लाह तारख़िल और तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सलीम साफ़ी को टी20 टीम में जगह दी गई है। वहीं, युवा तेज गेंदबाज़ बशीर अहमद और अब्दुल्ला अहमदज़ई को दोनों फॉर्मेट में शामिल किया गया है। स्पिन विभाग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। मजीब उर रहमान को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह एएम ग़ज़नफ़र को मुख्य स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि, टी20 में ग़ज़नफ़र रिज़र्व खिलाड़ी होंगे।

वनडे रिज़र्व्स में बिलाल सामी और फ़रीदून दाऊदज़ई को रखा गया है, जबकि टी20 रिज़र्व्स में एएम ग़ज़नफ़र के साथ रहमत शाह का नाम है।

अफगानिस्तान स्क्वॉड (बांग्लादेश सीरीज के लिए):
टी20: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सिदीकुल्लाह अटल, वफिउल्लाह तारख़िल, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फ़रीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदज़ई।
रिज़र्व्स: एएम ग़ज़नफ़र, रहमत शाह।

Also Read: LIVE Cricket Score

वनडे: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिख़िल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सिदीकुल्लाह अटल, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंगयाल खरोटी, एएम ग़ज़नफ़र, अब्दुल्ला अहमदज़ई, बशीर अहमद, मोहम्मद सलीम साफ़ी।
रिज़र्व्स: बिलाल सामी, फ़रीदून दाऊदज़ई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें