अफगानिस्तान की जीत का सिलसिला लगातार जारी, आयरलैंड को पहले वन डे में रौंदा

Updated: Wed, Mar 15 2017 19:13 IST

ग्रेटर नोएडा, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बुधवार को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में खेले गए पांच वन डे मैचों की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 30 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 293 रनों का लक्ष्य रखा था। इसे आयरलैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 262 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 

अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम के लिए रहमत शाह ने सबसे अधिक 78 रन बनाए। इसके अलावा, नूर अली जादरान (51) ने अर्धशतक लगाया। मोहम्मद शहजाद ने भी 43 रनों का अहम योगदान दिया।

इस मैच में आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्राएन ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं टिम मुर्ताग, जॉर्ज डॉकरेल और पीटर चेस को एक-एक सफलता मिली। अफगानिस्तान टीम के एक बल्लेबाज शहजाद रन आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को कप्तान विलियम पोटरफील्ड (119) ने पॉल स्टर्लिग (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 157 रनों की शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। लेकिन, इस पारी में अफगानिस्तान के लिए चार-चार विकेट लेने वाले जादरान और राशिद खान ने दोनों ही खिलाड़ियों को आउट कर टीम को तगड़ा झटका दिया। 

स्टर्लिग और विलियम के आउट होने के बाद आयरलैंड टीम का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया और 262 रनों के कुल स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। 

अफगानिस्तान के लिए राशिद और जादरान के अलावा आमिर हाम्जा ने दो विकेट लिए। 

इस मैच में आयरलैंड के कप्तान पोटरफील्ड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। दोनों टीमों के बीच दूसरा वन डे मैच 17 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ही खेल जाएगा।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें