AFG vs NED: शाहिदी-शाह ने ठोके अर्धशतक, अफगानिस्तान ने पहले वनडे में नीदरलैंड को 36 रनों से हराया

Updated: Fri, Jan 21 2022 21:20 IST
Image Source: Google

कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) औऱ रहमत शाह (Rahmat Shah) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने दोहा में खेले गए पहले वनडे मैच में नीदरलैंड को 36 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान के 222 रनों के जवाब में नीदरलैंड की 48 ओवरों में 186 रनों पर ऑलआउट हो गई।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 16 रन के कुल स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसकबाद उस्मान खानी (24) ने रहमत शाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।  इसके बाद शाह ने कप्तान शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की।

शाह ने 102 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन, वहीं शाहिदी ने 94 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 73 रनों की पारी खेली।  
नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा फ्रैड क्लासेन ने दो विकेट, फिलिप बोइसेवेन, कॉलिन एकरमैन और विवियन किंगमा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली। 82 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने आठ चौके जड़े। इसके अलावा कप्तान पीटर सीलर ने 32 रनों का योगदान दिया। टीम के 6 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने तीन विकेट, मुजीब उर रहमान और यामीन अहमदजई ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें