अफगानिस्तान- न्यूजीलैंड टेस्ट 1 भी गेंद का खेल हुए बिना हुआ रद्द, 91 साल में पहली बार बना गजब रिकॉर्ड
Afghanistan vs New Zealand Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच में बारिश के कारण पांचवें औऱ आखिरी दिन का खेल भी रद्द हो गया। 91 साल में एशिया में खेले गए 730 टेस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई टेस्ट बारिश के कारण रद्द हुआ है।
इस मुकाबले के शुरूआत के दो दिन मैदान गिला और खराब इंतजामों के चलते मुकाबला शुरू नहीं हो सका। इसके बाद लगातार तीन दिन बारिश के चलते खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया और पूरे मुकाबले में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। अफगानिस्तान का भारत में अन्य टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट था। इससे पहले 2019 में देहरादून औऱ लखनऊ में अफगानिस्तान आयरलैंड औऱ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेल चुकी है।
बता दें की अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पुष्टि कर चुका है कि बीसीसीआई ने इस मुकाबले के आयोजन के लिए तीन विकल्प दिए थे, लेकिन उन्होंने दिल्ली और काबुल दोनों से निकटता के कारण ग्रेटर नोएडा को चुना।
अफगानिस्तान टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यूएई जाएही, वहीं न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी और फिर भारत के खिलाफ अक्टूबर में तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी।
टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में खेले गए 2548 टेस्ट मैच में से सात ही ऐसे मुकाबले हैं जिनमें एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। सबसे पहली बार ऐसा 1890 में ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के मैच में हुआ था। फिर 1938 और 1970 में एशेज सीरीज में। इसके बाद 1989 और 1998 के बीच हुए हैं और 21वीं सदी में ऐसा नहीं हुआ था।
बिना एक गेंद के खेल के रद्द हुए टेस्ट मैच की लिस्ट
टेस्ट नंबर: 34 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
25-08-1890: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
टेस्ट नंबर: 264 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
08-07-1938: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
टेस्ट नंबर: 675 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
31-12-1970: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
टेस्ट नंबर: 1113 – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
03-02-1989: कैरिसब्रुक, डुनेडिन
टेस्ट नंबर: 1140 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
10-03-1990: बोर्डा, जॉर्जटाउन, गुयाना
टेस्ट नंबर: 1434 – पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
17-12-1998 इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
टेस्ट नंबर: 1434 – न्यूजीलैंड बनाम भारत
18-12-1998: कैरिसब्रुक, डुनेडिन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टेस्ट नंबर: 2549 – अफ़गानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड
13-09-2024: ग्रेटर नोएडा