IPL 2025: Mumbai Indians की हो गई मौज, Allah Ghazanfar की रिप्लेसमेंट में मिल गया ये घातक खिलाड़ी
IPL 2025, Mumbai Indians: पांच बार आईपीएल का टाइटल जीतने वाली चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आगामी सीजन से पहले अपनी स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, उन्होंने मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के यंग मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह ग़ज़नफ़र (Allah Ghazanfar) को खरीदा था जो कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बुरी तरह चोटिल होकर IPL 2025 से बाहर हो गए। ऐसे में अब MI ने उनकी रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान करके घातक गेंदबाज़ मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।
मुंबई इंडियंस ने रविवार, 16 फरवरी को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को अपने स्क्वाड में हुए बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'अफगानी ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान को मुंबई इंडियंस ने अल्लाह ग़ज़नफ़र के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया है, जो चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।'
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अल्लाह ग़ज़नफ़र को खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बिडिंग वॉर की थी जिसके बाद वो उन्हें 4.80 करोड़ में मिले थे, लेकिन वो मुंबई की जर्सी पहन पाते इससे पहले ही इंजरी के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए। बात करें अगर मुजीब की तो वो भी किसी से कम नहीं हैं। ये अफगानी खिलाड़ी आईपीएल में अब तक 19 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए हैं। उन्हें MI ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अपनी टीम में जोड़ लिया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि मुजीब अपने देश यानी अफगानिस्तान के लिए 49 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 63 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, टी20 फॉर्मेट में मुजीब के नाम 256 मैचों में 275 विकेट दर्ज हैं। बीते समय में उन्होंने अपनी बैटिंग पर भी काम किया है और वो कुछ बड़े शॉट्स खेलने का भी दम रखते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल 2025 में मुजीब का प्रदर्शन कैसा रहता है।