अभिषेक-शुभमन की कामयाबी देखकर, युवराज सिंह की शरण में पहुंचे प्रियांश आर्य

Updated: Thu, Sep 25 2025 11:58 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सफलता देखकर अब प्रियांश आर्य भी युवराज सिंह की शरण में जा पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी युवराज के साथ कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। अगर आर्य भी युवी के साथ कुछ दिन ट्रेनिंग करते हैं तो आने वाले दिनों में दिल्ली में जन्मे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का सामना करने वालों के लिए ये मुसीबत का सबब बन सकता है।

आईपीएल 2025 में एक शानदार सीज़न के बाद, आर्य का सफ़र एक और छलांग लगाने वाला है, क्योंकि उन्हें वर्ल्ड कप हीरो युवराज सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया है। पंजाब किंग्स द्वारा एक्स पर साझा की गई एक तस्वीर में, युवा आर्य युवी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उन्हें उनकी बल्लेबाजी के गुर सिखाते नज़र आ रहे हैं।

आईपीएल 2025 दिल्ली के प्रियांश आर्य के लिए किसी महत्वपूर्ण मोड़ से कम नहीं था। मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा 3.8 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर अनुबंधित, 24 वर्षीय आर्य ने इस सीज़न में एक नए खिलाड़ी के रूप में प्रवेश किया था लेकिन जब सीजन खत्म हुआ तो वो सीजन के सबसे चमकदार उभरते सितारों में से एक बनकर बाहर आए।

इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने अपनी निडर बल्लेबाज़ी से दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों को धूल चटाते हुए लीग में धूम मचा दी। उन्हें ये सफलता अपने चौथे ही आईपीएल मैच में मिली, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक शानदार पहला शतक लगाया। आईपीएल 2025 के अंत तक, आर्य ने 17 मैचों में 475 रन बनाए थे और पंजाब के तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, लेकिन फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारकर उनकी टीम खिताब से चूक गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस दौरान आर्य ने किसी भी अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। आर्य आईपीएल में दिखा चुके हैं कि वो क्या करने का माद्दा रखते हैं ऐसे में युवी के अंडर ट्रेनिंग कहीं न कहीं उन्हें और खतरनाक बनाने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें