श्रीलंका में छा जाने के बाद अब इंग्लैंड फतेह को तैयार भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान
श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय महिला टीम की नजरें इंग्लैंड में जीत दोहराने पर हैं। बीसीसीआई(BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों टीमों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) के हाथों में होगी और स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) उपकप्तान होंगी। इस दौरे में भारत पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगा, जिसकी शुरुआत 28 जून से होगी। कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं, लेकिन टीम में कई युवा चेहरों को बरकरार रखा गया है।
श्रीलंका में हाल ही में समाप्त हुई वनडे ट्राई-सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम अब इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने इस व्हाइट बॉल दौरे के लिए टी20 और वनडे दोनों स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें ज़्यादातर वही चेहरे शामिल हैं जिन्होंने श्रीलंका में कमाल किया था।
हरमनप्रीत कौर को एक बार फिर दोनों फॉर्मेट में टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि स्टार ओपनर स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू होगा, जिसमें भारत पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा।
टी20 टीम में शफाली वर्मा की वापसी हुई है और वो मंधाना के साथ ओपनिंग करेंगी। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया पर होगी। श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली स्नेह राणा को दोनों स्क्वॉड में जगह मिली है।
वनडे स्क्वॉड में प्रतीका रावल को एक बार फिर मौका मिला है, जबकि कावेरी गौतम को बाहर कर दिया गया है। चोट के चलते श्रेयांका पाटिल और रेणुका सिंह फिलहाल टीम से बाहर हैं, लेकिन उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगी।
इंग्लैंड दौरे का पहला टी20 मुकाबला 28 जून को नॉटिंघम में होगा, जबकि वनडे सीरीज़ की शुरुआत 16 जुलाई को साउथैम्प्टन से होगी। दौरे का आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, स्री चरनी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सायली सतघरे।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसाबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, स्री चरनी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सायली सतघरे।