इंग्लैंड के बाद आइसलैंड ने भी दी आवाज़, मज़ेदार अंदाज़ में दिया भारत-पाक टेस्ट सीरीज कराने का ऑफर
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें खराब राजनीतिक संबंधों के चलते पिछले काफी समय से द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेले हैं। ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट में ही आपस में भिड़ती हैं। ऐसे में जब ये खबर आई कि इंग्लैंड क्रिकेट ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज कराने का ऑफर दिया है तो क्रिकेट जगत में काफी हलचल पैदा हो गई। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस ऑफर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन इसी बीच आइसलैंड क्रिकेट ने एक ऐसा ट्वीट किया जो लाइमलाइट में आ गया।
आइसलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा, "हमने सुना है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानि ईसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज कराने का ऑफर दिया है। हम भी आधिकारिक तौर पर आईसीसी को ये बताना चाहते हैं कि हम भी ऐसा करने का ऑफर दे रहे हैं। यहां तक कि हम तो जून और जुलाई में लगभग 24 घंटे डे-लाइट प्रदान कर सकते हैं, साथ ही मैचों को कवर करने वाले बेहतर ट्वीट भी प्रदान कर सकते हैं। इसके साथ ही स्नाइपर सुरक्षा भी।"
आइसलैंड क्रिकेट का ये ट्वीट फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि बीसीसीआई के एक सूत्र ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज के ऑफर को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इस सीरीज का सवाल ही नहीं उठता है। ऐसे में जाहिर है कि भारत औऱ पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज तभी शुरू हो सकती है जब दोनों देशों के राजनीतिक संबंध अच्छे होंगे।
Also Read: Live Cricket Scorecard
आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में दो बार टकराने के बाद अब ये दोनों टीमें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से आमने-सामन होंगी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान के साथ है। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 23 अक्तूबर को खेला जाना है और इस मैच की सभी टिकटें भी बिक चुकी हैं।