बुरी खबर: ऋषभ पंत के साथ चार और भारतीय सदस्य 10 दिन के लिए क्वारंटीन

Updated: Thu, Jul 15 2021 17:55 IST
Image Source: Google

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मालूम हो कि ऋषभ पंत को कुछ दिनों पहले ही यूरो कप में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच हुए मुकाबले को देखने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में देखा गया था। अब इस खबर के बाद एक और बुरी खबर सामने आ रही है।

पंत के अलावा चार और भारतीय सदस्यों को 10 दिनों के लिए लंदन में क्वारंटीन कर दिया गया है। स्पोर्ट स्टाफ के एक सदस्य के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ का एक वरिष्ठ सदस्य, एक वरिष्ठ खिलाड़ी और एक रिजर्व खिलाड़ी शामिल है। इनमें से किसी भी खिलाड़ी का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ये एक बुरी खबर है क्योंकि इससे टीम इंडिया की तैयारियों को झटका लगेगा और ये भी देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले कुछ दिनों में क्या इन सदस्यों के कोविड टेस्ट नेगेटिव आते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही पंत डरहम में 20 जुलाई से होने वाले अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकेंगे। स्पोर्टस तक के अनुसार भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है। हालांकि, एक खिलाड़ी का टेस्ट बाद में नेगेटिव भी आ गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें