VIDEO: 'लॉर्ड्स' में जीत के बाद फैंस ने किया था सड़क जाम, 'सात समुंदर' गाने पर किया जमकर डांस

Updated: Thu, Aug 19 2021 19:34 IST
Image Source: Twitter

ENG vs IND: 16 अगस्त 2021 का दिन टीम इंडिया और उसके फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं। विराट कोहली की अगुवाई में सभी बाधाओं को पार करते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने एक यादगार जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद इंग्लैंड में मौजूद भारतीय फैंस को इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया था।

ब्रिटेन में मौजूद भारतीय फैंस सड़कों पर झुंड बनाकर बॉलीवुड सॉन्ग 'सात समुंदर' जैसे गानों पर जमकर डांस करते हुए नजर आए थे। टीम इंडिया की जीत में चूर भारतीय फैंस के डांस की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक भी जाम हो गया था। इसके बाद पुलिस को भीड़ को सड़क के बीच में न नाचने के लिए कहते हुए भी देखा गया था।

भारतीय फैंस द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा लिए सड़कों पर जमकर डांस किया गया। पुलिस द्वारा लगातार फैंस को कंट्रोल करते हुए देखा गया वहीं सड़क के किनारे मौजूद लोगों द्वारा इस मजेदार पल को अपने कैमरे में कैद करते हुए देखा गया था। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। 

टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम में डेविड मलान और ओली पोप को शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें