WTC फाइनल के बाद भारत की नजर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर, 15 जुलाई से डरहम में इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी टीम

Updated: Sat, Jun 26 2021 13:44 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम जिसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है वो 15 जुलाई से डरहम में शिविर में हिस्सा लेगी और इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में मिली हार के बाद फिलहाल ब्रेक पर है।

आईएएनएस के सवाल के जवाब में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, "जहां तक बोर्ड को पता है भारत का कार्यक्रम अभी भी पहले की तरह है। भारतीय टीम दुरहम में 15 जुलाई से शिविर में हिस्सा लेगी।" डरहम में रहने के दौरान भारतीय टीम चार दिवसीय दो इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी जिसमें चार स्टैंडबाई खिलाड़ी सहित 24 खिलाड़ी रहेंगे।

भारतीय टीम मैनेजमेंट को काउंटी खेलने की उम्मीद है। भारतीय बल्लेबाजों के न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने बुरी तरह ढेर होने के बाद काउंटी टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित भारतीय टीम का शीर्ष ऑर्डर मूविंग डिलेवरी को हैंडल नहीं कर पाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें