विराट कोहली के साथ वायरल हुई रील के बाद अब बुमराह के साथ भी रील बनाएंगे अर्शदीप सिंह? दिया मजेदार जवाब

Updated: Wed, Dec 10 2025 20:51 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ नाबाद 59 रन की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच के बाद अर्शदीप सिंह से पूछा गया कि क्या विराट कोहली के बाद अब वो जसप्रीत बुमराह के साथ भी रील बनाएंगे, तो उनके मजेदार जवाब ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया।

कटक में खेले गए इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने एक और यादगार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने साउथ अफ्रीका के युवा स्टार बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस(22) को आउट कर टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए। इतना ही नहीं, उसी ओवर में उन्होंने केशव महाराज(0) को भी पवेलियन भेजकर अपने आंकड़े 101 विकेट में बदल दिए।

मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के प्रैजेंटर अनंत त्यागी ने अर्शदीप सिंह से बातचीत की और उनसे पूछा, “विराट कोहली के साथ तो रील बन गई थी, अब बुमराह के 100 विकेट पर उनके साथ भी रील बनेगी क्या?” इस सवाल पर अर्शदीप ने हंसते हुए जवाब दिया, “जस्सी भाई को अभी मेरे वीडियो में आने के लिए और विकेट लेने होंगे।” उनके इस जवाब पर वहां मौजूद रॉबिन उथप्पा और डेल स्टेन भी हंस पड़े।

VIDEO:

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अर्शदीप सिंह और विराट कोहली की रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। उस वीडियो में अर्शदीप मजाक में कहते नजर आए थे, “विराट पाजी, रन थोड़े कम पड़ गए, नहीं तो सेंचुरी पक्की थी।” जिस पर कोहली ने भी उसी टोन में जवाब दिया, “टॉस जीत गए, नहीं तो ओस की वजह से तेरी भी सेंचुरी पक्की थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने यह उपलब्धि एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ अबूधाबी में हासिल की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें