कोहली एंड कंपनी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 17 साल पहले पाकिस्तान ने किया था ये
30 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जो ईडन गार्डंस में पिछले 17 सालों में नहीं हुआ था।
कुंबले, गांगुली और सहवाग ने बताया अपनी पसंद, इस टेस्ट मैच को मानते हैं खास
टीम इंडिया के पहले तीन विकेट पहले सत्र में केवल 46 रन पर ही गिए गए। पिछले 17 सालों में ईडन गार्डंस में ऐसा नहीं हुआ था कि जब पहले दिन पहले सत्र में 3 या ज्यादा विकेट गिरे। स्पिन गेंदबाज ईश जोड़ी की जगह टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने कहर बरपाती गेंदबाजी से मैच के दूसरे ही ओवर में शिखर धवन (1) को बोल्ड कर कीवी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद एक शानदार गेंद पर मुरली विजय (9) को विकेटकीपर के हाथों कैच करवाया।
PHOTOS: विराट कोहली-गौतम गंभीर में हुई फिर दोस्ती, ये तस्वीरें देखकर हो जाएंगे खुश
इसके बाद ट्रैंट बोल्ट ने कप्तान विराट कोहली (9) को भी चलता कर दिया और भारत के 3 विकेट केवल 46 रन पर ही गिर गए। इससे पहले फरवरी 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट में ऐसा देखने को मिला था।