बल्लेबाजों के सामने आक्रामक रहने की रणनीति ने कामयाबी दिलाई- पीयूष चावला

Updated: Fri, May 08 2015 14:58 IST

कोलकाता, 08 मई (CRICKETNMORE) दिल्ली के खिलाफ मिली 13 रनों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि बल्लेबाजों के सामने वह स्वाभाविक रूप से आक्रामक रहते हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कल इसी रणनीति ने उन्हें कामयाबी दिलाई। पहले ओवर में 13 रन देने वाले चावला ने शानदार वापसी करते हुए अगले तीन ओवर में चार विकेट लिये।

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘एक लेग स्पिनर होने के नाते मैं हमेशा विकेट की तलाश में रहता हूं। मैं कभी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने की कोशिश नहीं करता क्योंकि इससे फायदा नहीं मिलता। इसमें आप रक्षात्मक हो जाते हैं। विकेट लेने के लिये गेंदबाजी करते समय आप महंगे साबित हो सकते हैं लेकिन मैच विकेट लेने से ही जीते जाते हैं।’’ चावला ने एक ही ओवर में केदार जाधव और युवराज सिंह के विकेट लिये।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दो ओवर में रन देने के बाद आप कितनी मजबूती से वापसी करते हैं, यह अहम है। मैं उस समय विकेट लेने की फिराक में था। उनके बल्लेबाज मेरे खिलाफ जोखिम ले रहे थे और मुझे पता था। मुझे सिर्फ सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करनी थी।’
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें